राष्ट्रीय कैडेट कोर, हजारीबाग में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी आयोजित
हजारीबाग: पिट्स मॉडर्न स्कूल, हजारीबाग की एनसीसी कैडेट छात्रा आरोही रानी 23 मई 2025 को एक एनसीसी कैंप के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गई थीं। गंभीर स्थिति में उन्हें रांची के ऑर्चिड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान 29 मई 2025 को उनका दुःखद निधन हो गया।
इस दर्दनाक घटना की सूचना विद्यालय के प्राचार्य द्वारा ईमेल के माध्यम से एनसीसी मुख्यालय, हजारीबाग को दी गई। घटना के संबंध में 2 जून 2025 को पिट्स मॉडर्न स्कूल परिसर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) द्वारा कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी आयोजित की गई।
इस इन्क्वायरी की अध्यक्षता कर रहे इन्क्वायरी ऑफिसर कर्नल अनिल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय परिवार ने आरोही रानी के निधन को एक अपूर्णीय क्षति बताया और शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।







