चास तारानगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की भव्य शुरुआत, कलश यात्रा से गूंजा भक्ति भाव
चास (बोकारो): चास के तारानगर क्षेत्र में आज रविवार से श्रीश्री 108 एकादशी उद्यापन सह सप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।
गरगा नदी से श्रद्धालुओं ने जल भरकर भगवान श्रीहरि के जयकारे के साथ कलश यात्रा निकाली, जो यज्ञ स्थल तक पहुंची। पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
यज्ञ स्थल पर वाराणसी से पधारे आचार्य राजेश पांडे, वृंदावन के उपाचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री, एवं वैदिक आचार्य पप्पू पांडे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई।
📖 कार्यक्रम की रूपरेखा:
1 जून: पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व शाम को कथा वाचन — स्वामी गोपेश्वरानंदाचार्य जी (श्रीधाम वृंदावन)
2–5 जून: वैदिक पूजन व संध्या कथा
6 जून: पारायण, रुक्मणी विवाह, तुलसी विवाह, नगर भ्रमण व कथा
7 जून: पूर्णाहुति, सज्जा दान व भव्य भंडारा
इस आयोजन में मुख्य व्रती के रूप में पंडित लीलधारी व टेकनी देवी भाग ले रही हैं। आयोजन को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में उत्साह और श्रद्धा का विशेष माहौल देखा जा रहा है।







