📢 राँची पुलिस की सख्त कार्रवाई: NH-33 पर गौ-तस्करी कर रहा वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार
राँची (30 मई 2025) – रांची पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 तैमारा घाटी से होकर एक सफेद रंग की पिकअप वाहन (संख्या: JH01FX2123) में अवैध रूप से गोवंशीय पशुओं का परिवहन किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मु. प्रथम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तैमारा घाटी से आ रही संदिग्ध वाहन को लदना पीढ़ी चौक के पास रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान वाहन में 10 गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक ठूँस कर लादे हुए पाया गया, जिसे वाहन समेत जब्त कर लिया गया और चालक सह मालिक बिमल दास को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
🔒 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: बिमल दास
पिता: स्व. राम मोहन दास
पता: उपर टोली, अड़की थाना, जिला- खूंटी
📦 जब्त सामान:
सफेद रंग का पिकअप वाहन संख्या JH01FX2123
10 गोवंशीय पशु, जिन्हें क्रूरता पूर्वक लादा गया था
🔗 YAH BHI PADHE – CITY HULCHUL NEWS SE
👉 ब्राउन शुगर बेचते रंगे हाथ पकड़े गए दो आरोपी, चुटिया थाना की कार्रवाई
👉 सिटी हलचल की और खबरें पढ़ें – अपराध, प्रशासन और झारखंड की ताज़ा खबरें







