बोकारो सिटी सेंटर में महिला से चैन छिनतई, बदमाश फरार
बोकारो जिले के सेक्टर 4 स्थित सिटी सेंटर में पुलिस क्लब के समीप एक महिला से चैन छिनतई की घटना सामने आई है। महिला अपने बच्चे और परिवार के साथ बाजार खरीदारी के लिए आई थी। तभी एक काले रंग की बाइक पर सवार, पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक ने महिला के गले से सोने की चेन और लॉकेट छीन लिया और मौके से फरार हो गया।
महिला ने बताया कि घटना के समय वह केकरी शॉप के सामने थी। अचानक चैन छीनने की घटना से वह डर गई, क्योंकि उसके साथ उसका बच्चा भी था। यदि बाइक सवार बदमाश लापरवाही करता तो बच्चे को भी चोट पहुंच सकती थी।
शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन आरोपी बाइक समेत भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन और सेक्टर 4 थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला से पूछताछ की और आस-पास के CCTV फुटेज खंगालने का काम शुरू किया।
पुलिस का कहना है कि महिला से शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बोकारो में हाल के दिनों में चैन छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन की अपील के बावजूद, कई दुकानदारों ने अपने दुकानों के बाहर CCTV कैमरे नहीं लगाए हैं। पुलिस को अब ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके।







