तारानगर, बाउरी मोहल्ला, कुंज विहार जैसी कॉलोनियों में हर बारिश में जोरिया का पानी घरों तक घुसता है। दो साल पहले तो कई अपार्टमेंट में पानी इतना भर गया था कि कारें तैरने लगी थीं।
नगर निगम के अपर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि पूरी जोरिया की सफाई संभव नहीं, लेकिन जलभराव प्रभावित इलाकों को चिन्हित कर सफाई कराई जा रही है।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि सिंगारी जोरिया को गंदगी व अतिक्रमण से मुक्त कर पूर्ण सफाई की जाए, ताकि आने वाले मॉनसून में चास शहर डूबे नहीं।