जलजमाव का संकट: चास की सिंगारी जोरिया की सफाई फिर अधूरी, मॉनसून से पहले बढ़ी चिंता

सिंगारी जोरिया की सफाई अधूरी, नालियों में भरा कचरा और अतिक्रमण से चास में फिर जलजमाव का खतरा, नगर निगम की तैयारी सवालों के घेरे में।

0
443
जलजमाव का संकट: चास की सिंगारी जोरिया की सफाई फिर अधूरी, मॉनसून से पहले बढ़ी चिंता
जलजमाव का संकट: चास की सिंगारी जोरिया की सफाई फिर अधूरी, मॉनसून से पहले बढ़ी चिंता
Advertisement

तारानगर, बाउरी मोहल्ला, कुंज विहार जैसी कॉलोनियों में हर बारिश में जोरिया का पानी घरों तक घुसता है। दो साल पहले तो कई अपार्टमेंट में पानी इतना भर गया था कि कारें तैरने लगी थीं।

नगर निगम के अपर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि पूरी जोरिया की सफाई संभव नहीं, लेकिन जलभराव प्रभावित इलाकों को चिन्हित कर सफाई कराई जा रही है।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि सिंगारी जोरिया को गंदगी व अतिक्रमण से मुक्त कर पूर्ण सफाई की जाए, ताकि आने वाले मॉनसून में चास शहर डूबे नहीं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here