चंदनकियारी : मंगलवार की अहले सुबह चंदनकियारी स्थित झरिया रोड से चोरी गई बोलेरो वाहन को चंदनकियारी थाना पुलिस ने तीन दिनों बाद गुरुवार की रात ही जमशेदपुर से बरामद कर लिया। इस संबंध में चंदनकियारी थाना की पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात वाहन मालिक के दुकान के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसके आधार पर पश्चिमबंगाल के पाड़ा व पुरुलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी कैमरों के मदद से लगातार तीन दिनों के प्रयास के बाद जमशेदपुर स्थित जादूगोड़ा थाना क्षेत्र से गुरुवार की देर रात बरामद कर ली गई है।
विडिओ देखें
साथ ही वारदात में शामिल कई बदमाशों व उनके लोकल सहयोगी को भी चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही उन्हे सिकंजे में लेकर मामले की खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि चंदनकियारी के झरिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के बगल स्थित उमाचरण महथा की बोलेरो वाहन को मंगलवार की सुबह सवा चार बजे बदमाशों ने चोरी कर लिया था। जिसपर वाहन मालिक के लिखित बयान पर चंदनकियारी थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया है।