बोकारो में नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
बोकारो पुलिस ने बरमसिया ओपी क्षेत्र के कुम्हारडीह में एक अवैध नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक छापेमारी में शराब बनाने की मशीन और भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अवैध अंग्रेजी शराब की आपूर्ति की जा रही है। एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में 862 भरी हुई शराब की बोतलें, 2,210 खाली शराब की बोतलें, एक शराब बनाने की मशीन, 5,000 शराब कंपनियों के लेबल, 20,000 ढक्कन, 50 लीटर स्प्रिट, 100 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 25 लीटर रसायन और नकली शराब बनाने के लिए दवाएं बरामद की गई हैं।
पुलिस ने सहदेव मांझी और शंभू कुमार मांझी नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।