बीएसएल के डी एन डब्ल्यू विभाग में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
बीएसएल के डी एन डब्ल्यू विभाग में हाल ही में एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (पावर) राजन कुमार ने की, और कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी शशांक शेखर ने किया।
कार्यशाला में प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत सहायक महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार हेब्रंम द्वारा किया गया। इस दौरान, राजभाषा अधिकारी शशांक शेखर और सहायक महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) ने हिन्दी के राष्ट्र भाषा के रूप में महत्व, इसकी उपयोगिता, और संविधान में इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (पावर) श्री राजन कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही, प्रतिभागियों ने अपनी साहित्यिक रचनाओं के माध्यम से सभी को भावविभोर किया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक संजीव भारतीय, श्री संजय कुमार, दिलीप कुमार गोंड, और अन्य वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। हिन्दी कार्यशाला का समापन दिलीप कुमार गोंड, महाप्रबंधक के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।