बोकारो में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी, 135 लीटर विदेशी शराब जब्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन और निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बालीडीह ओपी क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 15 पेटी, यानी कुल 135 लीटर इंपेरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की गई।
छापेमारी के दौरान अभियुक्त मौके से फरार हो गए, लेकिन उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक सदर सन्नी विवेक तिर्की और अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट महेश दास भी उपस्थित थे।
यह अभियान विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी का हिस्सा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार छापेमारी अभियान जारी रखने और अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बोकारो जिला प्रशासन चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।