Thursday, September 12, 2024
Google search engine
HomeNEWSनिगम प्रशासक भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबे हुए हैं-:डॉ प्रकाश

निगम प्रशासक भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबे हुए हैं-:डॉ प्रकाश

5 वर्षों से झारखंड सरकार नगर निगम क्षेत्र को संकट में डाल रखा है – डॉ प्रकाश

चास निगम चुनाव न कराकर लोकतंत्र की हो रही हत्या – :डॉ प्रकाश सिंह

चास: झारखंड सरकार की लापरवाही के कारण विकास 5 वर्षों से चास नगर निगम के लोग विकास योजना से वंचित है .पहली बारिश में ही चास नगर निगम क्षेत्र की स्थिति और जनता की परिस्थिति उजागर हो चुकी है .

लोगों के घरों में बारिश के पानी के साथ-साथ नालियों का पानी भी घुस रहा है,इससे अधिक दयनीय स्थिति क्या हो सकती है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने चास के रामनगर कॉलोनी में भ्रमण के दरमियान कहा.

निगम प्रशासक भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबे हुए हैं-:डॉ प्रकाश
निगम प्रशासक भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबे हुए हैं-:डॉ प्रकाश

 

चास के विभिन्न इलाकों के लोगों ने उन्हें फोन कर अपना दुखड़ा सुनाया तब जाकर चास के कृष्णा नगर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, तारानगर आदि कई मोहल्ले में पहली बरसात का जायजा लेने पहुंचे थे.

डॉ सिंह ने कहा झारखंड सरकार ने जान बूझकर विगत 5 वर्षों से नगर निगम का चुनाव अधर में लटका रखा है. जिस कारण क्षेत्र का ना तो विकास हो पा रहा है और ना ही लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है.

वीडियो देखें

सिटी हलचल न्यूज़ चैनल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।

अधिकारी बेलगाम और लापरवाह होकर काम कर रहे हैं। नगर प्रशासक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है.

वह हिटलर शाह की तरह काम कर रहा है और काम के नाम पर पैसों का बंदर बांट कर रहा है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, यह स्थिति झारखंड में किसी कीमत में मंजूर नहीं है.

इसे भी पढ़े :बालीडीह पुलिस ने चोरी हुई पिकअप वाहन को बिहार के आरा से बरामद किया – CITY HULCHUL

इसे भी पढ़े :जर्जर तारों और प्लास्टिक की रस्सियों से बनाई बिजली की आपूर्ति (cityhulchul.in)

चास निगम चुनाव न कराकर लोकतंत्र की हो रही हत्या - :डॉ प्रकाश सिंह
चास निगम चुनाव न कराकर लोकतंत्र की हो रही हत्या – :डॉ प्रकाश सिंह

हेमंत सोरेन सरकार चास के 50000 की आबादी को संकट में डाल रखा . यहां स्कूल, मोहल्ले में पानी भर गया है।लोगों की परेशानी50 वर्ष पहले जैसी थी वैसी ही बन गई है.

डॉ सिंह ने कहा यदि मामले पर जल्द ही सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया तो नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से सरकार के खिलाफ जनाक्रोस रैली निकालेगी . जिसके तहत सरकार का जोरदार विरोध किया जाएगा . मौके पर आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाल सोरेन थे l

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page