चास में बिजली विभाग की लापरवाही: जर्जर तारों और प्लास्टिक की रस्सियों से बनाई बिजली की आपूर्ति
चास : लोग बिजली की समस्या से तो दो चार हो ही रहे हैं परन्तु बिजली विभाग की कार्यशैली से भी हम आपको दो-चार करना चाहते हैं. चास नगर निगम क्षेत्र में बिजली तार का मकड़ इस तरफ फैला हुआ है. और इस बिजली तार को प्लास्टिक की रस्सी से बांध कर रखना पड़ रहा है।
इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग किस तरह से खतरे में रहने पर विवश है. लापरवाही की तस्वीर चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्थित इस्पात कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व 440 वोल्ट का तार कट कर नीचे गिर गया था, जिसमें लोगों की जान बाल बाल बची थी।
वीडियो देखें
इस तार को ऊपर उठाकर रस्सी के सहारे बांध कर रखा गया है. यह हाल सिर्फ एक मोहल्ले का नहीं है लगभग चास नगर निगम के कई मोहल्ले में तार जर्जर देखने को मिलेगा और इस तरह की व्यवस्था से बिजली विभाग लोगों को बिजली आपूर्ति कर रहा है. वार्ड नंबर 13 ग्रामीणों में काफी आक्रोश है उन्होंने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा की, बिजली विभाग अगर बिजली के तारों के मकड़ जाल को 15 दिनों के अंदर ठीक नही करता है तो हम सभी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.