पंचायत की मांग को लेकर हाथों में कुल्हाड़ी,झाड़ू,काला गुब्बारा और डंडे लेकर सड़क पर उतरे विस्थापित।
बोकारो : बोकारो जिले के उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के 20 गांव को पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर अनवरत आंदोलन भाजपा नेता डॉक्टर प्रकाश के नेतृत्व में चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज सैकड़ो की संख्या में 20 विस्थापित गावों के प्रतिनिधि मंडलों ने भाजपा नेता डॉ प्रकाश सिंह के नेतृत्व में “पंचायत” की मांग को लेकर से विस्थापित गाँव “कनफट्टा” में “जनआक्रोश सभा ” का आयोजन किया l
जिसमें 19 विस्थापित गांव के सैकड़ों पुरुष-स्त्रीयों ने हाथों में कुल्हाड़ी,डंडा,झारू,तलवार और काला गुब्बारा लेकर झारखंड सरकार हाय हाय, विस्थापित गांव को पंचायत देना होगा,हमें लोकतांत्रिक आजादी देनी होगी,हमारा संवैधानिक अधिकार देना होगा, आदि अनेकों नारों के उद्घोष के साथ बड़े ही प्रतीकात्मक तरीके से सरकार का विरोध करते नज़र आए। वहीं दूसरी ओर मंचासीन विस्थापित गांवों के बुजुर्ग, युवा और स्त्रियां भारतीय परंपरागत वेशभूषा में हाथों में दर्जनों तिरंगा लिए बाबा साहेब के संविधान के अधिकारों के तहत पंचायती राज व्यवस्था की दुहाई देते हुए बार-बार नारेबाजी कर रहे थे कि, झारखंड सरकार को हमें संवैधानिक आजादी देनी होगी,
वीडियो देखें….
हमें हमारा पंचायती राज का अधिकार देना होगा, आदि नारा बड़े ही संयमित ढंग से देते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने दशकों से कई नेताओं ने हमें ठगने का काम किया है लेकिन इसबार कार्यक्रम का संचालन एवं पथ प्रदर्शन के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह शिक्षाविद नेता डॉ प्रकाश सिंह को दिया है, वही डॉ सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने जो हम पर विश्वास किया है उसे पर हम खरे उतरेंगे और लगातार गांधीवादी तरीके से आंदोलन के माध्यम से झारखंड सरकार को झुकने पर मजबूर करेंगे और पंचायत का अधिकार विस्थापितों को दिलाकर ही दम लेंगे। उन्होंने झारखंड सरकार को 15 दोनों का मोहल्लत दिया है।