श्रावणी मेला के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट को किया गया रवाना
बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की मेडिकल मोबाइल यूनिट ‘इस्पात संजीवनी’ पिछले 25 वर्षों से श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए बैद्यनाथ धाम (देवघर) रवाना हो गई है।
मुख्य बिंदु:
बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने 1 अगस्त को इस्पात भवन परिसर से ‘इस्पात संजीवनी’ टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
* टीम में चिकित्सक, पैरामेडिक्स और स्वयंसेवक शामिल हैं।
* शिविर बैद्यनाथ धाम के पास स्थित होगा और इसमें प्राथमिक चिकित्सा, दवाएं, मरहम-पट्टी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
* बीएसएल की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा, “बीएसएल कांवरियों की सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी ‘इस्पात संजीवनी’ टीम चिकित्सा सहायता प्रदान करने और उनकी ज़रूरतों का ख्याल रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”
‘इस्पात संजीवनी’ कांवरियों के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करेगी और उनकी तीर्थ यात्रा को अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाने में मदद करेगी।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक ( परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता, बी.जी.एच. के कार्यकारी प्रभारी डॉ इंद्रनील चौधरी, अन्य वरीय अधिकारी, सी.एस.आर. विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मी सहित बैद्यनाथ सेवा ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे.