24×7 गुरुजी रात्रि पाठशाला का किया गया निरीक्षण, विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण की योजना
बोकारो: सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर स्थित मास्टर सोबरन मांझी पुस्तकालय एवं आदिवासी जनजीवन के अध्ययन पर केंद्रित 24×7 गुरुजी रात्रि पाठशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर केआईएसएस–केआईआईटी के सलाहकार/निदेशक पुनित प्रधान भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गुरुजी रात्रि पाठशाला के वर्तमान संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, अध्ययन व्यवस्था एवं भविष्य की कार्ययोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अनुकूल एवं प्रेरणादायक अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
🏫 गुरुजी रात्रि पाठशाला के संचालन पर चर्चा
उपायुक्त ने रात्रि पाठशाला के शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए आवश्यक संसाधन, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा एवं अनुशासनात्मक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहल विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो दिन में किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाते।
🏗️ जी-फाइव छात्रावास निर्माण की योजना
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परिसर में उपलब्ध खाली भूमि पर जी-फाइव छात्रावास के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव एवं भावी योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रावास के निर्माण से विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
📚 पुस्तकालय व्यवस्था की समीक्षा
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा से पुस्तकालय के संचालन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों, अध्ययन सामग्री एवं संसाधनों की समीक्षा की तथा फर्नीचर और अन्य अधिष्ठापन कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही पुस्तकालय और गुरुजी रात्रि पाठशाला के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पुस्तकालय कर्मी भी उपस्थित थे।







