गोमिया में तम्बाकू निषेध पर जागरूकता सेमिनार, बच्चों को बताया तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव
गोमिया: सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद के निर्देश पर पीएम उत्क्रमित उच्च विद्यालय धवैया, गोमिया में तम्बाकू के दुष्प्रभावों पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी देना था।
तम्बाकू स्वाद और आवाज छीन लेता है — सोशल वर्कर छोटेलाल दास
सेमिनार के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सोशल वर्कर छोटेलाल दास ने बच्चों को बताया कि चबाने वाला तम्बाकू जीभ को सुन्न करने और गले में जलन पैदा करने का काम करता है।
उन्होंने कहा—
“तम्बाकू का ज्यादा प्रयोग स्वाद खत्म कर देता है और धीरे-धीरे आवाज पर भी असर डालता है। यदि कोई बच्चा तम्बाकू का उपयोग करता है तो वह तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श ले सकता है।”
उन्होंने तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध निःशुल्क परामर्श और उपचार सुविधाओं की भी जानकारी दी।
तम्बाकू से कैंसर, टीबी और उच्च रक्तचाप का खतरा — स्कूल प्राचार्य
स्कूल प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि तम्बाकू का उपयोग कैंसर, टीबी, अस्थमा, उच्च रक्तचाप और अल्सर जैसी बीमारियों का मुख्य कारण है।
प्राचार्य ने बच्चों को संदेश दिया—
“जिंदगी जियें भरपूर, गुटखा-खैनी की लत से रहें दूर। आज ही पहला कदम उठाएँ और तम्बाकू छोड़कर नए जीवन की शुरुआत करें।”
कार्यक्रम में कई विभागों की उपस्थिति
सेमिनार में स्कूल प्राचार्य, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, दंत सहायक विक्की कुमार, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।







