BSL के रिफ्रैक्टरी मटेरियल प्लांट में ‘मंथली सेफ्टी चैंपियन’ पुरस्कार की शुरुआत, देव शरण पाल को मिला पहला सम्मान
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के रिफ्रैक्टरी मटेरियल प्लांट (RMP) विभाग ने कार्यस्थल की सुरक्षा संस्कृति को और मजबूत बनाने तथा श्रमिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘मंथली सेफ्टी चैंपियन ऑफ RMP’ पुरस्कार की नई पहल शुरू की है। यह पुरस्कार हर माह उन संविदा श्रमिकों को दिया जाएगा जो सुरक्षित कार्य व्यवहार, नियमों के प्रति अनुशासन और सतर्कता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
देव शरण पाल बने अक्टूबर माह के ‘सेफ्टी चैंपियन’
आरएमपी विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अक्टूबर 2025 के लिए यह पुरस्कार संविदा श्रमिक श्री देव शरण पाल को प्रदान किया गया।
उन्हें यह सम्मान कार्यस्थल पर—
सुरक्षा नियमों का सतत पालन,
अनुशासित कार्यशैली
और किसी भी जोखिम की स्थिति में त्वरित सतर्कता
के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी) नागराजन श्रीकांत, महाप्रबंधक (RMP) मुकेश कुमार सिंह समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में संविदा श्रमिक उपस्थित रहे।
“सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है” — नागराजन श्रीकांत
पुरस्कार प्रदान करते हुए मुख्य महाप्रबंधक नागराजन श्रीकांत ने कहा—
“यह सम्मान सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि इस विश्वास का प्रतीक है कि संविदा श्रमिक हमारे सुरक्षा तंत्र की मजबूत कड़ी हैं। सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और ‘मंथली सेफ्टी चैंपियन’ कार्यक्रम हमें शून्य-दुर्घटना के लक्ष्य के और करीब लाता है।”
उन्होंने बेहतर सुरक्षा वातावरण और टीमवर्क को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
पुरस्कार विजेता ने साझा किए अपने अनुभव
सम्मानित श्रमिक देव शरण पाल ने कार्य के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा सावधानियों व सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि नियमित सुरक्षा प्रशिक्षण और विभागीय मार्गदर्शन ने उन्हें सुरक्षित कार्य के प्रति अधिक जागरूक बनाया है।
विभागीय अधिकारियों ने पहल को सराहा
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम—
सुरक्षा व्यवहार को बढ़ावा देगा,
संविदा श्रमिकों का मनोबल बढ़ाएगा,
और कार्यस्थल पर सतर्कता एवं सुरक्षा-अनुशासन को सुदृढ़ करेगा।







