- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबीएसएल की सुरक्षा सर्कल टीम ‘उज्जीवन’ ने दुबई में जीता ‘पार एक्सीलेंस’...

बीएसएल की सुरक्षा सर्कल टीम ‘उज्जीवन’ ने दुबई में जीता ‘पार एक्सीलेंस’ अवॉर्ड

spot_img

अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोकारो स्टील प्लांट की चमक—उज्जीवन टीम ने बढ़ाया भारत का गौरव, बोकारो स्टील प्लांट ने फिर दिलाया देश का मान

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए इतिहास रच दिया है।
बीएसएल के सीआरएम-III की सुरक्षा सर्कल टीम ‘उज्जीवन’ ने दुबई में आयोजित प्रीमियम नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2025 में सर्वोच्च श्रेणी ‘पार एक्सीलेंस’ अवॉर्ड अपने नाम किया।

यह प्रतिष्ठित आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा दुबई में आयोजित किया गया, जिसमें देश की विभिन्न शीर्ष संस्थाओं ने भाग लिया।


उज्जीवन टीम ने गुणवत्ता और सुरक्षा में किया कमाल

सम्मेलन में 5S, काइज़न, सेफ्टी, क्वालिटी सर्कल और SMÉD सहित कई श्रेणियों में देशभर से सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हुईं।
बीएसएल की उज्जीवन टीम ने—

  • गुणवत्ता सुधार

  • कार्यस्थल सुरक्षा

  • नवाचारपूर्ण समाधान

  • प्रभावशाली प्रस्तुति

के आधार पर शीर्ष स्थान हासिल किया।

टीम के सदस्य—

  • राहुल प्रसाद राजक

  • राहुल कुमार सिंह

  • सौरभ कुमार दुबे

  • सुनील कुमार महांता

  • मनीष कुमार पांडे

  • शिव शंकर मजूमदार

इन सभी ने अपनी तकनीकी दक्षता, समस्या-समाधान क्षमता और सतत सुधार की प्रतिबद्धता से बीएसएल का मान बढ़ाया।


कठिन प्रतियोगिता पार कर पहुँची अंतरराष्ट्रीय मंच तक

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने से पूर्व टीम ‘उज्जीवन’ का चयन कई चरणों की कठिन प्रक्रिया के बाद हुआ, जिसमें शामिल था—

  • QCFI चैप्टर कन्वेंशन में केस स्टडी

  • तकनीकी-ज्ञान आधारित परीक्षण

  • विस्तृत प्रस्तुतियाँ

  • स्वर्ण पदक जीतने के बाद शीर्ष तीन टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा

इन सभी चरणों में ‘उज्जीवन’ ने लगातार प्रथम स्थान बनाकर रखा।

टीम की तैयारी में BSL के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग और सेफ्टी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


BSL की वैश्विक प्रतिष्ठा और मजबूत हुई

यह उपलब्धि बीएसएल की—

  • गुणवत्ता

  • सुरक्षा

  • नवाचार

  • वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता

के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को मजबूत रूप से दर्शाती है।

बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने टीम ‘उज्जीवन’ को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे संगठन के लिए प्रेरणास्रोत है और आने वाले वर्षों में गुणवत्ता एवं सुरक्षा के स्तर को और ऊंचाई देगी।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img