बोकारो पुलिस ने इंटर-स्टेट चोर गिरोह का किया खुलासा
बोकारो: जिले में दिनदहाड़े बंद घरों और सरकारी आवास को निशाना बनाने वाले इंटर-स्टेट चोर गिरोह का बोकारो पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। धनबाद के जोरापोखर और झरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरोह के 5 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह झारखंड और बंगाल के कई जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी और चोरी का सामान जब्त किया है –
₹3 लाख 7 हजार 600 नकद
97 ग्राम गलाया हुआ सोना
1 किलो गलाया हुआ सोना
चांदी का पायल – 15 जोड़ा
चांदी का बिछिया – 4 जोड़ा
चांदी की सीकरी – 1 पीस
चांदी का सिक्का – 20 पीस
2 मोटरसाइकिल
मोबाइल फोन
चोरी करने के औजार
गिरोह का मास्टरमाइंड
गिरोह का मुख्य सरगना राजू अंसारी है, जो धनबाद के जोरापोखर का रहने वाला है। उसके साथ फैयाज अंसारी और आबिद अंसारी भी इस गैंग के अहम सदस्य बताए गए हैं।
राजू अंसारी पर बोकारो, धनबाद और बंगाल में 55 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
फैयाज अंसारी पर 25 मामले दर्ज हैं।
आबिद अंसारी पर बोकारो और धनबाद में 19 मामले दर्ज हैं।
गिरोह का तरीका-ए-वारदात
एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि यह अपराधी आमतौर पर दो बाइक में सवार होकर दिन में ही बंद घरों को निशाना बनाते थे। विशेष रूप से ये सरकारी आवास को टारगेट करते थे।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि गिरोह के पकड़े जाने से जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस टीम लगातार गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।








