सड़क सुरक्षा के लिए धनबाद पुलिस की सख्ती
धनबाद:धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिले में व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द सिंह ने किया। इसका मुख्य उद्देश्य शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना और सड़क हादसों को कम करना था।
ऑटो और टोटो चालकों पर कार्रवाई
शहर के सिटी सेंटर, श्रमिक चौक, जेपी चौक, बैंक मोड़ और पुराना बाजार पानी टंकी इलाके में अभियान के दौरान पुलिस ने कई ऑटो और टोटो चालकों पर कार्रवाई की। नियमों का पालन न करने वाले वाहनों को जब्त किया गया।
दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य
ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया चालकों और पीछे बैठने वाले यात्रियों से भी हेलमेट जांच की। कई लोग बिना हेलमेट पकड़े गए, जिनका मौके पर चालान काटा गया। डीएसपी अरविन्द सिंह ने साफ कहा कि “यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
चारपहिया वाहनों की गहन जांच
चारपहिया वाहनों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस ने गाड़ियों से काले शीशे उतरवाए, प्रेशर हॉर्न और मॉडीफाइड सिलेंसर वाले वाहनों को जब्त किया। वहीं, गाड़ियों के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की गई।
अभियान लगातार जारी रहेगा
डीएसपी अरविन्द सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है। आगे भी नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन कागजात को लेकर लापरवाही न बरतें और सड़क सुरक्षा में पुलिस का सहयोग करें।







