बोकारो में रक्तदान शिविर का शुभारंभ, झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया रक्तदान
बोकारो: बोकारो में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति आनंदा सेन, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा तथा पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति ने किया रक्तदान
कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति आनंदा सेन ने स्वयं रक्तदान कर समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
शिविर में बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, समाजसेवी एवं रक्तदातागण मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने रक्तदान को समाज की सेवा का सर्वोच्च कार्य बताया।
रेडक्रॉस सोसायटी ने की व्यवस्था
रक्त संग्रहण और स्वास्थ्य जांच की पूरी जिम्मेदारी रेडक्रॉस सोसायटी बोकारो ने निभाई। संस्था की ओर से आए विशेषज्ञों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया।







