सीटू कार्यकर्ता राउरकेला रवाना, सम्मेलन 6-7 सितंबर को
बोकारो: स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का सम्मेलन 6 और 7 सितंबर को राउरकेला में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीटू कार्यकर्ताओं का एक जत्था 5 सितंबर को राउरकेला के लिए रवाना हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के राष्ट्रीय महामंत्री, पूर्व राज्यसभा सदस्य और एन.जे.सी.एस. सदस्य कामरेड तंपन सेन करेंगे। इसके अलावा स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महामंत्री एवं एन.जे.सी.एस. सदस्य ललित मोहन मिश्रा भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
विभिन्न स्टील प्लांटों के मजदूर शामिल होंगे:
सम्मेलन में बोकारो, दुर्गापुर, राउरकेला, सेलम, भिलाई, भाइजेग, भद्रावती, बर्नपुर और माइन्स सहित देशभर के इस्पात संयंत्रों के मजदूर शामिल होंगे।
ट्रेड यूनियन आंदोलन पर चर्चा
बोकारो प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन करते हुए सीटू के महामंत्री आर.के. गोरांई ने कहा कि “ट्रेड यूनियन आंदोलन आज सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। मोदी सरकार कॉरपोरेट-समर्थक नीतियों को लागू करने में जुटी है और प्रबंधन मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में लेबर कोड, औद्योगिक संबंध, सामाजिक सुरक्षा, इस्पात उद्योग की उत्पादन-उत्पादकता, आयरन ओर, कोल, आधुनिकीकरण और प्रति व्यक्ति इस्पात खपत जैसे विषयों पर गंभीरता से चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बोकारो से रवाना हुए प्रतिनिधि
सम्मेलन में भाग लेने के लिए बोकारो से रवाना हुए प्रतिनिधियों में महामंत्री आर.के. गोरांई, अध्यक्ष बी.डी. प्रसाद, आर.एन. सिंह, देव कुमार, आर.आर. पन्ना, इश्तियाक अंसारी, सुरेश साव, जीतु रजक, एम.एच. अंसारी, मोतीलाल मांझी और मुनिलाल मांझी शामिल हैं।







