रामगढ़ भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में नकाबपोश युवकों का हमला करने का प्रयास नाकाम
रामगढ़: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में मंगलवार रात तीन नकाबपोश युवकों ने हथियार के बल पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, परिस्थितियों के कारण उनकी योजना नाकाम हो गई और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना कैसे घटी
मंगलवार रात करीब 8 बजे तीन युवक हेलमेट लगाकर एक बाइक से भुरकुंडा रेलवे साइडिंग परिसर में दाखिल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक से उतरे एक युवक ने ऑफिस की ओर पिस्टल तानी और आगे बढ़ने लगा। तभी बाइक पर बैठे अन्य दो युवकों ने शोर मचाकर उसे इशारा किया। इसके बाद पिस्टलधारी युवक तुरंत लौट आया और तीनों आरोपी फरार हो गए।
लोगों की अलग-अलग राय
घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
कुछ लोगों का मानना है कि पुलिस की गाड़ी आते देख आरोपी घबरा गए।
वहीं, कुछ का कहना है कि पिस्टल में तकनीकी खराबी थी या वह लोड नहीं थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही कुछ लोग बाहर निकलते दिखाई दिए, पिस्टलधारी युवक डरकर लौट गया।
इससे पहले भी हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि इससे पहले भी 13 जून को दो नकाबपोश अपराधियों ने भुरकुंडा साइडिंग में फायरिंग की थी। मंगलवार की घटना के बाद एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, इस बार नियति से एक बड़ी वारदात टल गई।







