ठेकाकर्मियों के मनी कट रोकने के लिए प्रबंधन दृढ़ संकल्पित – बी के चौधरी
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में हाल ही में योगदान देने वाले मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) अंजनी कुमार शरण से जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी के नेतृत्व में यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर यूनियन ने प्लांट के नियमित कर्मचारियों और ठेकाकर्मियों की वर्षों से लंबित मांगों को प्रमुखता से उठाया।
यूनियन की ओर से श्री शरण का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। बी के चौधरी ने श्रमिकों से जुड़ी प्रमुख मांगें प्रस्तुत करते हुए कहा कि:
39 महीने का बकाया एरियर जल्द दिया जाए।
इन्सेंटिव रिवॉर्ड स्कीम में सुधार किया जाए।
अप्रेंटिस कर चुके विस्थापितों को स्थायी नियुक्ति मिले।
ठेका इंजीनियर और इंचार्ज के गठजोड़ से USW व SW मजदूरों के वेतन से की गई कटौती वापस की जाए।
ईएसआई दायरे से बाहर मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल में मुफ्त इलाज मिले।
ठेकाकर्मियों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके आश्रितों को नियोजन मिले।
नाइट शिफ्ट, कैंटीन, क्वार्टर, साइकिल आदि भत्ते सुनिश्चित किए जाएं।
बी के चौधरी ने आरोप लगाया कि मजदूरों से यूएसडब्लू से ₹5000 और एसडब्लू से ₹11000 तक की कटौती हुई है, जो अब तक वापस नहीं की गई है। इस पर उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार ऐसे मामलों में गेट पास रोका जा सकता है।
प्रबंधन की प्रतिक्रिया:
मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) अंजनी कुमार शरण ने कहा कि उन्हें जानकारी है कि पूर्व में मजदूरों का मनी कट अधिक हुआ करता था, लेकिन अब प्रबंधन ने इस पर कठोर कार्रवाई की है। यदि अब भी कहीं से शिकायत मिलती है, तो उस पर भी सख्त कदम उठाया जाएगा।