बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने किया एस.एस. कॉलेज चास का औचक निरीक्षण, छात्रों के हित में दिए दिशा-निर्देश
बोकारो, 5 मई 2024: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने चास स्थित एस.एस. कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य सिर्फ व्यवस्थाओं की समीक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन की स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना रहा।
विधायक ने कॉलेज परिसर, कक्षाओं, पुस्तकालय और शैक्षणिक गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जहां संस्थाएं ईमानदारी से अपने दायित्वों को निभाती हैं, वहां सकारात्मक परिणाम स्वतः सामने आते हैं। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक सुधार हेतु स्पष्ट निर्देश दिए और छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया।
श्रीमती सिंह ने यह भी कहा कि हमारा प्रयास है कि बोकारो क्षेत्र के युवाओं को बेहतर और सुलभ शिक्षा मिले, क्योंकि यही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। एस.एस. कॉलेज को बोकारो का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बताते हुए उन्होंने सभी कॉलेजों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई।







