चंदनकियारी में डीसी विजया जाधव का जनता दरबार, योजनाओं से जोड़े गए सैकड़ों लोग
बोकारो, झारखंड:
सोमवार को चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ के लिए आवेदन स्वीकार किए।
जनता दरबार में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीपीएलआर मेनका, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि यह आयोजन आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे, त्वरित समाधान के उद्देश्य से किया गया है।
जनता दरबार में अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, फुलो-झानो आशीर्वाद योजना समेत कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

डीसी ने घंटों आम लोगों की समस्याएं सुनीं, शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर समाधान का निर्देश दिया। मौके पर पेंशन स्वीकृति, क्रेडिट लिंकेज, ट्राईसाइकिल, बकरा यूनिट व बत्तख चूजा जैसी परिसंपत्तियां लाभुकों को सौंपी गईं।
जनता दरबार में उपायुक्त ने स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए बीडीओ व सीओ को सभी आवेदनों में मोबाइल नंबर जोड़ने और प्रक्रिया पारदर्शी रखने का निर्देश दिया।
यह कार्यक्रम न केवल शिकायत निवारण बल्कि सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।







