बोकारो: कसमार के पिर्गुल चौक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त
बोकारो, झारखंड:
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कसमार थाना क्षेत्र के पिर्गुल चौक में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की।
गुप्त सूचना के आधार पर अखिलेश साव और छोटू साव के घर एवं दुकान पर छापेमारी कर 20.67 लीटर विदेशी शराब, 63.35 लीटर बीयर, 27.6 लीटर देशी शराब और झारखंड सरकार का नकली स्टीकर जब्त किया गया।
कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में निरीक्षक विजय कुमार पाल और अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की एवं महेश दास ने किया।
अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नकली स्टीकर की बरामदगी गंभीर मामला है और इसकी विस्तृत जांच की जाएगी।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।