श्यामली गेस्ट हाउस में देर रात हुई उच्चस्तरीय बैठक
तेनुघाट : शनिवार देर रात, उपायुक्त अजय नाथ झा ने तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) के पदाधिकारियों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
सीएसआर के कार्यों की रिपोर्ट मांगी गई
बैठक में उपायुक्त ने कंपनी प्रतिनिधियों से कहा कि ललपनिया में CSR के तहत अब तक किए गए कार्यों और आगामी योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। रिपोर्ट का उद्देश्य क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा और निगरानी को सुदृढ़ करना है।
शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका पर विशेष जोर
उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा:
“हम सबों को मिलकर ऐसा कार्य करना है जिससे ललपनिया का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए।”
पर्यटन विकास: तेनुघाट डैम से ललपनिया को जोड़ने की योजना
तेनुघाट डैम के आस-पास के पर्यटन क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने ललपनिया को पर्यटन मानचित्र से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय पहचान को मजबूती मिलेगी।
आजीविका संवर्धन के लिए मधुमक्खी और मछली पालन पर बल
उपायुक्त झा ने मधुमक्खी पालन और मछली पालन जैसे स्वरोजगार के अवसरों पर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा:
“यहां के कामगार मेरे परिवार के सदस्य हैं, उनकी आजीविका बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।”
लुगुबुरू घंटा बाड़ी की सांस्कृतिक पहचान को मिले वैश्विक मंच
उन्होंने लुगुबुरू घंटा बाड़ी के सांस्कृतिक और साहित्यिक महत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के प्रयासों पर चर्चा की और टीटीपीएस से सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।







