बोकारो: भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर बीएसएल के कार्यकारी निदेशक प्रभारी चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक (सुरक्षा) आलोक चावला, संचार प्रमुख मणिकांत धान, तथा सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शिप्रा हेम्ब्रम समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली।







