- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROसेक्टर 12 बी स्थित ब्लॉक का सीढ़ी का बालकनी भरभरा कर गिर...

सेक्टर 12 बी स्थित ब्लॉक का सीढ़ी का बालकनी भरभरा कर गिर गया। बाल-बाल बचे लोग | 

spot_img

बोकारो : हल्की बारिश में ही बोकारो स्टील के सेक्टर 12 स्थित आवासीय परिसर का सीढ़ी का बालकनी आज भरभरा कर गिर गया। जिस कारण इस आवासीय परिसर में आवास संख्या 2140 से 2152  में रहने वाले परिवार के लोग ऊपर ही फंस गए।हालांकि इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े……. 1932 खतियान के लिए, 60-40 नियोजन नीति को रद्द करने एवं निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत लोगो को रोजगार देना होगा – टाईगर जयराम

सेक्टर 12 बी स्थित ब्लॉक का सीढ़ी का बालकनी भरभरा कर गिर गया। बाल-बाल बचे लोग |
सेक्टर 12 बी स्थित ब्लॉक का सीढ़ी का बालकनी भरभरा कर गिर गया। बाल-बाल बचे लोग |

लेकिन जिस प्रकार से यह हादसा हुआ है। ऐसे में आवासों में रहने वाले लोग भी दहशत में नजर आ रहे हैं। इस आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों का कहना है कि हम लोगों ने वर्ष 2016 में ही इसके डैमेज होने की सूचना टाउन एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग को दी थी लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।

वीडियो देखें किस तरह से हुआ हादसा | 

लोगों ने बोकारो स्टील के प्रति नाराजगी व्यक्त की है इन आवासों में बोकारो स्टील के कर्मी और रिटायर्ड कर्मी अपने परिवार वालों के साथ रहते हैं।इसकी सूचना बोकारो स्टील प्रबंधन को दे दी गई है ताकि लोग जो ऊपर फंसे हुए हैं उनके लिए प्रबंधन कुछ व्यवस्था करें। लेकिन जिस प्रकार से क्वार्टर जर्जर हैं ऐसे में बड़ी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img