रोटरी क्लब चास ने बढ़ाया मदद का हाथ, चंदनक्यारी की जरूरतमंद बेटी की शादी के लिए दिया सहयोग
बोकारो/चास – समाज सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब चास ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मानवता का परिचय दिया। क्लब द्वारा चंदनक्यारी क्षेत्र के एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए नगद सहायता एवं उपहार प्रदान किए गए। इस सहयोग से न सिर्फ परिवार को राहत मिली, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी गया।
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा, “बेटी की शादी में मदद करना एक पुण्य का कार्य है। यह क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है।” उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य में भागीदारी के लिए धन्यवाद व बधाई दी।
क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब चास लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं जरूरतमंदों की सहायता जैसे सामाजिक क्षेत्रों में सेवा प्रदान कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज सेवा की यह श्रृंखला भविष्य में भी जारी रहेगी।
सहायता राशि एवं उपहार पाकर लड़की के पिता ने क्लब के प्रति आभार जताया और इस सहायता को जीवनभर याद रखने वाला क्षण बताया। इस मौके पर क्लब के प्रमुख सदस्य संजय बैद, नरेंद्र सिंह, धनेश बंका, आनंद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मंजीत सिंह, अंकित चोपड़ा आदि मौजूद थे।