चास, बोकारो | रोटरी क्लब चास द्वारा कुर्रा पंचायत के रामडीह गांव में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सराहनीय पहल की गई। रोटरी जिला 3250 के जिलापाल रो. बिपिन चाचान एवं रोटरी की प्रथम महिला शिल्पी चाचान के करकमलों द्वारा ग्रामीणों के बीच निःशुल्क बत्तख के चूजों का वितरण किया गया।
बिपिन चाचान ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल पाना आम समस्या है। ऐसे में स्वरोजगार ही आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का माध्यम बन सकता है। उन्होंने कहा कि रोटरी हमेशा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करता रहा है।
शिल्पी चाचान ने कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध होगी।