🚆 धनबाद: रेलवे कॉलोनियों में पानी की किल्लत, ECRKU ने मंडल प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
धनबाद:
रेल कर्मियों की समस्याओं को लेकर ईसीआरकेयू (ECRKU) लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में गुरुवार को ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पीएनएम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बरकाकाना में अपर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर रेलवे कॉलोनियों में व्याप्त पेयजल संकट पर गहरी चिंता जताई।
🚱 बरकाकाना, सांकी, मेसरा सेक्शन में भारी जल संकट
मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि बरकाकाना रेलवे कॉलोनियों सहित सांकी और मेसरा सेक्शन के प्रमुख स्टेशनों पर पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मंडल प्रशासन से जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
🗣️ रेलकर्मियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से भेंट
बरकाकाना के बाद मो ज़्याऊद्दीन धनबाद पहुंचे और वहां के संबंधित अधिकारियों से मिलकर रेलकर्मियों की अन्य प्रमुख समस्याओं को भी रखा। उन्होंने कहा कि भौगोलिक रूप से जटिल क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष राहत की आवश्यकता है।
📋 फेडरेशन स्तर पर भी उठाई जा रही हैं प्रमुख मांगें
धनबाद वन शाखा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि फेडरेशन और ईसीआरकेयू रेलवे बोर्ड स्तर पर निम्न मांगों पर प्रयासरत है:
स्प्लिट पास की सुविधा, उम्मीद कार्ड पर सीधे इलाज की व्यवस्था, समयबद्ध पदोन्नति, जोखिम भत्ते की मांग
रनिंग भत्ते पर आयकर में छूट, ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के लिए एमएसीपी लाभ
👥 बैठक में रहे ये पदाधिकारी शामिल
बैठक में नेताजी शुभाष, राजेश कुमार, एन के खवास, जे के साव, पिंटू नंदन, भानु प्रकाश, रणजीत कुमार, मंटू सिन्हा, रणधीर कुमार, रविन्द्र रवानी, हदीश और अवधेश कुमार सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।