ब्लैक आउट अवधि में आमजन करें सहयोग: उपायुक्त विजया जाधव की अपील
बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव ने जानकारी दी है कि 7 मई 2025 (बुधवार) को आयोजित मॉक ड्रिल के अंतर्गत अपराह्न 06:00 से 07:00 बजे तक बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र और गोमिया के IEL प्लांट क्षेत्र में ब्लैक आउट किया जाएगा। इस दौरान समस्त नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।
ब्लैक आउट के दौरान घरों की लाइटें, स्ट्रीट लाइट्स, गार्डन लाइट्स, इनवर्टर/जनरेटर, गाड़ियों की हेडलाइट्स आदि को बंद रखने का आग्रह किया गया है। खिड़कियों और दरवाजों पर पर्दा डालने की भी सलाह दी गई है ताकि रोशनी बाहर न जाए।
क्या है ब्लैक आउट?
ब्लैक आउट एक सुरक्षा उपाय है जो आमतौर पर युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थितियों में किया जाता है। इसका उद्देश्य दुश्मन की हवाई ताकत को रोशनी आधारित निशाने से वंचित करना है, जिससे जान-माल का नुकसान कम हो सके।
क्यों जरूरी है ब्लैक आउट?
यदि जमीन पर रोशनी नहीं होगी, तो हवाई हमला करने वाले दुश्मन को निशाना साधने में परेशानी होगी। यह उपाय सुरक्षा बढ़ाने और लोगों को संकट की स्थिति में तैयार रहने की दृष्टि से आवश्यक है।
उपायुक्त ने सभी से मॉक ड्रिल के दौरान सतर्क और जागरूक रहने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। यह अभ्यास भविष्य की किसी भी आपदा से लड़ने में सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।