बोकारो स्टील के क्वार्टरों को डैमेज घोषित करने पर भड़के लोग, आंदोलन तेज
बोकारो : बोकारो सेक्टर-12 स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के आवासों को डैमेज घोषित किए जाने के विरोध में आज दर्जनों निवासियों ने मोर्चा खोल दिया। आवास बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने बोकारो स्टील प्रबंधन और क्वार्टर रिपेयर कर रही एजेंसी NBCC के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
विरोध कर रहे निवासियों का आरोप है कि जिन क्वार्टरों की मरम्मत कर उन्हें दोबारा उपयोग में लाया जा सकता था, उन्हें बिना जांच के डैमेज घोषित कर दिया गया है। वहीं, NBCC को दिए गए ठेके में भारी अनियमितता और बोकारो स्टील प्रबंधन की मिलीभगत की बात कही गई है।
निवासियों ने बताया कि पिछले चार वर्षों से रिपेयर की मांग की जा रही थी, लेकिन अब अचानक डैमेज घोषित कर लोगों को घर खाली करने को कहा जा रहा है। यह वही क्वार्टर हैं जहां हाल ही में रिटायर्ड कर्मियों को आवास आवंटित किया गया था। लोगों ने अपनी पेंशन और जमा पूंजी से घरों को रहने लायक बनाया था।
प्रदर्शनकारियों ने चेताया है कि यदि जल्द पुनः निरीक्षण नहीं कराया गया और निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि डैमेज की सूची को रद्द कर निष्पक्ष जांच कराई जाए।