बोकारो में बांग्लादेशी घुसपैठ पर BJP नेता का बड़ा कदम, बाबूलाल मरांडी से की मुलाकात
बोकारो, 5 मई 2024: बोकारो में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के मामले को भाजपा ने गंभीरता से उठाया है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर इस संवेदनशील मुद्दे से अवगत कराया।
कुमार अमित ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे गंभीर मामलों पर जिला प्रशासन लीपापोती कर रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चंदनक्यारी में एक बांग्लादेशी नागरिक की उपस्थिति सामने आई थी, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई अस्पष्ट रही।
भाजपा नेता ने बोकारो को राष्ट्रीय महत्व का क्षेत्र बताते हुए चेताया कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह क्षेत्र साहेबगंज और पाकुड़ की तरह घुसपैठियों की शरणस्थली बन सकता है।
इसके अलावा कुमार अमित ने प्रेम महतो की हत्या की CBI जांच, विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर दर्ज प्राथमिकी की वापसी और उनके स्थायी नियोजन की माँग भी उठाई।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी विषयों पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।







