बोकारो जिला प्रशासन ने 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्रों में बदलने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया ।
बोकारो जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की सुविधा, बेहतर शैक्षणिक वातावरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में, जिला प्रशासन और पंजाब एंड सिंध बैंक ने शुक्रवार को 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
पंजाब एंड सिंध बैंक कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत इन केंद्रों का विकास करेगा।
समझौता ज्ञापन पर उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में जिला सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार और पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल मैनेजर समिंदर सिंह ने हस्ताक्षर किए। समारोह में वित्त विभाग के पूर्व अधिकारी विवेक सिंह भी उपस्थित थे।
**विकसित किए जाने वाले केंद्र**
चास शहरी क्षेत्र के निम्नलिखित आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में विकसित किया जाएगा:
* भालसुन्धा (वार्ड 7)
* न्यूपिनरगोडिया-2 (वार्ड 6)
* कुंवर सिंह कॉलोनी-1 (वार्ड 22)
* फेरी मुहल्ला-1 (वार्ड 27)
* यदुवंश नगर-2 (वार्ड 25)
* माराफारी स्कूल के पास स्थित केंद्र
* 1बी धोबी लाइन
* बसंती मोड़
* कनारी झीकलप्पा
* चोताटांड तुरी टोला
इन केंद्रों के उन्नयन से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और विकास के अवसर प्राप्त होंगे।