बोकारो और गोमिया में 7 मई को मॉक ड्रिल, उपायुक्त ने की अपील – न घबराएं, सहयोग करें
बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव ने जानकारी दी है कि 7 मई 2025 को बोकारो और गोमिया में व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर के 244 जिलों में एक साथ की जा रही है, जिसका उद्देश्य है जनता को आपदा प्रबंधन के लिए तैयार करना।
बोकारो स्टील प्लांट क्षेत्र और गोमिया के IEL प्लांट में यह मॉक ड्रिल दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। इस दौरान हवाई हमले जैसे हालात, एयर रेड सायरन, ब्लैकआउट, बचाव अभियान, निकासी प्रक्रिया, CPR डेमो, और ड्रोन वीडियोग्राफी जैसी गतिविधियाँ की जाएंगी।
मुख्य गतिविधियाँ:
16:00 बजे एयर रेड सायरन
16:20 बजे चिन्हित क्षेत्र से निकासी
16:30 बजे राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था
17:00 बजे सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम
19:00 बजे पूर्ण ब्लैकआउट और ड्रोन रिकॉर्डिंग
उपायुक्त ने जनता से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल को लेकर न घबराएं, यह वास्तविक आपदा नहीं है। सभी नागरिक अपने घरों या कार्यस्थल पर सुरक्षित रहें और प्रशासन का सहयोग करें।
इस अभियान में सिविल डिफेंस, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, और शिक्षण संस्थानों के छात्र भाग लेंगे।
यह मॉक ड्रिल आपदा की स्थिति में तैयारियों को परखने और जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम पहल है।