बोकारो, 13 अप्रैल: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आज भाजपा द्वारा पूरे देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बोकारो के सेक्टर-3 स्थित अंबेडकर चौक में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि, “भाजपा बाबा साहेब को हमेशा से सर्वोच्च सम्मान देती रही है। चाहे वह उन्हें भारत रत्न देने का मामला हो, पंच तीर्थ की स्थापना, या संविधान गौरव दिवस मनाने का निर्णय—भाजपा ने हर कदम पर बाबा साहेब के विचारों और योगदान को सम्मान दिया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब के बनाए संविधान ने समाज के कमजोर, दलित, आदिवासी और वंचित तबकों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की ताकत दी। “आज हम जो अधिकारों की बात कर पाते हैं, वह बाबा साहेब की ही देन है। उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है,” बाउरी ने कहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में बाबा साहेब अम्बेडकर अमर रहें के नारे लगाए और संविधान निर्माता को नमन किया।