बरमसिया में गला रेतकर हत्या, आरोपी जयदेव बाउरी गिरफ्तार
बरमसिया : बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह गांव में 28 वर्षीय सहदेव बाउरी की गला रेतकर हत्या के आरोप में उसी गांव के जयदेव बाउरी (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में इस घटना की जानकारी दी।
एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी जयदेव ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि सहदेव से विवाद के बाद उसने चाकू से वार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सना चाकू और मृतक के गले में बंधा आरोपी का गमछा बरामद किया।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष जांच टीम बनाई, जिसमें बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार समेत छह अधिकारी शामिल थे। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर जांच कर हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के समय गांव में छऊ नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोपी ने बताया कि उसने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया है। अब तक उसके खिलाफ कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। एसडीपीओ ने जनता से अपील की है कि वे घर छोड़कर जाते समय स्थानीय पुलिस को अवश्य सूचना दें, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके।
चंदनकियारी पुलिस सक्रिय है और हर सूचना पर कार्य कर रही है।