पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में युवा कांग्रेस ने बोकारो में निकाला पैदल मार्च, जलाया पाकिस्तानी झंडा
बोकारो, 24 अप्रैल:
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी कड़ी में बोकारो जिले के चास में युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नितेश भारद्वाज के नेतृत्व में चास के गरगापुल स्थित भारत माता प्रतिमा के समक्ष कार्यकर्ताओं ने आतंकियों व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तानी झंडा जलाकर विरोध जताया।
इस दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और शांति के लिए मौन रखा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां से पैदल मार्च करते हुए आम जनमानस को संदेश देने का प्रयास किया।
नेताओं का आरोप:
नेताओं ने कहा कि यह हमला पूरी तरह से पाकिस्तान के इशारे पर किया गया कायरतापूर्ण कृत्य है। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी विदेश यात्रा बीच में छोड़कर भारत आकर सर्वदलीय बैठक की मांग की, जबकि प्रधानमंत्री को इस वक्त राष्ट्रभक्ति दिखानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने रैली करना ज़्यादा जरूरी समझा, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस का समर्थन:
युवा कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि पार्टी पाकिस्तान के खिलाफ की जाने वाली किसी भी कड़ी कार्रवाई का समर्थन करती है और हर परिस्थिति में देश के साथ खड़ी है।