नक्सल विरोधी अभियान में TSPC उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जंगल से भारी मात्रा में सामान बरामद
पलामू, 2 मई 2025: झारखंड पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान के तहत पलामू जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि TSPC के ₹10 लाख इनामी जोनल कमांडर शशिकांत अपने दस्ता सदस्यों के साथ तरहसी थाना क्षेत्र के सिंजो और महुअरी जंगल में किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहा है।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थाना प्रभारियों एवं सशस्त्र बलों की एक विशेष टीम गठित की गई। जब पुलिस टीम जंगल क्षेत्र में पहुंची तो उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मसमर्पण का मौका देते हुए जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के दौरान उग्रवादी जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने खाने-पीने की सामग्री, दवाइयाँ, चटाई, कंबल, पानी का जारकिन और गोलियों के खोखे बरामद किए हैं।
अभियान अभी भी जारी है और आसपास के जंगल क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई नक्सलियों की गतिविधियों पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
झारखंड पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में शांति और कानून व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे। TSPC के खिलाफ यह अभियान आने वाले समय में और तेज किया जाएगा।