धनबाद सांसद ढूलू महतो चास में श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की कलश यात्रा में हुए शामिल
आज चास के शिवपुरी कॉलोनी, नूतन बांध के समीप नवनिर्मित श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के कलश सह शोभा यात्रा में धनबाद सांसद ढूलू महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस शुभ अवसर पर महायज्ञ समिति ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कलश यात्रा में हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने माथे पर कलश धारण कर भव्य यात्रा निकाली। नदी तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भराई की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके पश्चात श्रद्धालु कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे। यहां पंचांग पूजन के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।
सांसद ढूलू महतो जी ने अपने संबोधन में कहा कि, “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। हवन से निकलने वाली ऊर्जा वातावरण को शुद्ध करती है और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देती है।”
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, पूर्व उपमेयर अविनाश कुमार, दिलीप सिंह, संजय कुमार रजक, अमित सिंह, कौशल किशोर, कन्हैया झा, चंदन सिंह, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, उपेन्द्र शर्मा, चितरंजन शर्मा, संजीव मंडल, उमेश, दीपक, राकेश सहित* सैकड़ों श्रद्धालु एवं माताएं शामिल रहीं।