धनबाद सांसद ढुलू महतो ने डीवीसी चेयरमैन से की 13 सूत्रीय मांगों पर वार्ता
कोलकाता/धनबाद: धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने अपने संसदीय क्षेत्र की ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर डीवीसी (दामोदर घाटी निगम) मुख्यालय, कोलकाता पहुंचकर चेयरमैन एस सुरेश कुमार से मुलाकात की। सांसद महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर किया गया।
इस दौरान 13 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर डीवीसी चेयरमैन से विस्तारपूर्वक वार्ता हुई। सांसद ने बताया कि मैथन क्षेत्र के लुवाडीह गांव के विस्थापित लोग आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी और भूमि अधिकार जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
उन्होंने डीवीसी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, +2 स्कूलों में साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई, विस्थापित परिवारों के अनुकंपा रोजगार, संविदा शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि और नियमितीकरण, पेंशनभोगियों के क्वार्टर किराया में राहत, जूनियर कर्मचारियों को प्रमोशन, और साहेबलाल मुर्मू के परिवार को लंबित लाभ का भुगतान जैसी मांगें रखीं।
सांसद महतो ने कहा कि यह क्षेत्रीय जनता के अधिकार और विकास से जुड़ी गंभीर समस्याएं हैं, जिनका समाधान शीघ्र आवश्यक है। चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने सभी मांगों को सकारात्मक रूप से संज्ञान में लेते हुए जल्द पहल का आश्वासन दिया।