धनबाद में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए SSP प्रभात कुमार ने सभी दारोगाओं को दिया सख्त निर्देश
धनबाद, झारखंड – जिले में बढ़ते अपराध और बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर सोमवार की रात धनबाद पुलिस लाइन में वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार की अध्यक्षता में एक अहम ब्रिफिंग आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) समेत सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी उपस्थित रहे।
ब्रिफिंग के दौरान SSP ने कहा कि साइबर क्राइम वर्तमान समय में एक गंभीर चुनौती बन चुका है और इसे प्राथमिकता के साथ निपटाना आवश्यक है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि साइबर अपराधों की त्वरित जांच करें और दोषियों को शीघ्र न्याय के कटघरे तक पहुँचाएं।
थानों में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता और संवेदनशीलता से पेश आने, पासपोर्ट और चरित्र प्रमाण पत्र संबंधी आवेदनों का निपटारा समय पर करने, और स्टेशन डायरी व विजिटर रजिस्टर को नियमित अपडेट रखने पर विशेष जोर दिया गया।
SSP ने थाना क्षेत्रों में बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप और आवासीय परिसरों पर सतत निगरानी रखने के आदेश दिए। साथ ही, न्यायालय से निर्गत वारंट और कुर्की आदेशों का त्वरित क्रियान्वयन, लंबित मुकदमों के शीघ्र निष्पादन और सभी मामलों की समय पर जांच पूरी करने की हिदायत दी।
उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों से ठोस और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।