शिक्षा से ही समाज का विकास संभव: मुखिया मिलन आश, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल वार्षिक समारोह
बोकारो, 10 मई 2025 — रानी पोखर सेक्टर-9 स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि रानी पोखर की मुखिया मिलन आश, एसबीआई प्रबंधक आशीष ठाकुर एवं प्राचार्य मुकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुखिया मिलन आश ने कहा, “शिक्षा ही समाज के विकास की कुंजी है और यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहा है।” प्राचार्य मुकेश कुमार ने सत्र 2024-25 की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नवमी कक्षा की छात्रा वंदना को ₹10,000 की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की।
समारोह में 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत और विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने ‘चंदा चमके’, ‘कोई कहे कहता रहे’, और ‘तारे ज़मीन पर’ जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। सातवीं कक्षा की छात्राओं ने विभिन्न राज्यों का लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
समारोह का संचालन शिक्षिका साक्षी कुमारी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता देवनाथ राय, बुद्ध विहार के भंते कोंडेया सहित सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।