खदान में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, अमृतसर से जनेऊ में शामिल होने आया था बोकारो
बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनपुर में स्थित एक पत्थर खदान में सोमवार शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का निवासी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ कुमार हाल ही में अमृतसर से बोकारो आया था। वह आदर्श ऑपरेटिव में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित जनेऊ समारोह में शामिल होने आया था। सोमवार शाम वह अपने तीन रिश्तेदारों के साथ नहाने के लिए सतनपुर स्थित एक परित्यक्त पत्थर खदान में गया, जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।
घटना की सूचना सौरभ के साथ मौजूद अन्य युवकों ने ग्रामीणों को दी। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाद में जिला प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद खेतको से गोताखोर बुलाए गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला।
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है।