एसएनएमएमसीएच पुलिस चौकी में टॉर्च की रोशनी में हुआ काम, बिजली बैकअप नहीं
धनबाद:शनिवार को तेज आंधी और बारिश के कारण एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसका असर एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सरायढेला पुलिस चौकी पर भी पड़ा, जहां टॉर्च की रोशनी में जरूरी पुलिस कार्य संपन्न किए गए।
चौकी में पोस्टमार्टम फर्दबयान, रिपोर्टिंग और अन्य दस्तावेजी कार्य अंधेरे में टॉर्च के सहारे किए गए। चौकी में बैकअप के लिए जनरेटर या इनवर्टर की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे अक्सर काम प्रभावित होता है।
पुलिसकर्मियों की परेशानी
पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। हर बार बिजली कटने पर चौकी अंधेरे में डूब जाती है, जिससे काम करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कई बार अस्पताल प्रबंधन से जनरेटर कनेक्शन की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अस्पताल प्रबंधन पर सवाल
चूंकि चौकी की बिजली आपूर्ति एसएनएमएमसीएच की मुख्य लाइन से जुड़ी है, इसलिए अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि चौकी को भी बैकअप सुविधा दी जाए। लेकिन अभी तक प्रबंधन की ओर से लापरवाही ही देखने को मिल रही है।