मजदूर दिवस पर बोकारो पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो, बोकारो स्टील प्रबंधन को दी चेतावनी
बोकारो, झारखंड: मजदूर दिवस के अवसर पर सेक्टर-2 स्थित कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत मजदूरों और विस्थापितों की समस्याओं को लेकर तीखे तेवर दिखाए।
ढुल्लू महतो ने बोकारो स्टील प्रबंधन और सेल के चेयरमैन को चेतावनी दी कि वे मजदूरों के मुद्दों को लेकर राजनीति न करें। उन्होंने कहा, “अगर बोकारो में कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सेल चेयरमैन की होगी और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन कुछ दलाल नेताओं को बढ़ावा दे रहा है, जो पूरी तरह गलत है। सांसद ने जोर देकर कहा कि प्रबंधन को प्रोडक्शन और मजदूर हितों पर ध्यान देना चाहिए, नेतागिरी नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बांग्लादेशी या पाकिस्तानी बोकारो स्टील की जमीन पर अवैध कब्जा करता है, तो उसे हटाया जाएगा, लेकिन गरीब भारतीय नागरिकों को किसी भी कीमत पर उजाड़ने नहीं दिया जाएगा।







