बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, ठेका कर्मी के कटे दोनों पैर – हालत नाजुक
बोकारो।
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बुधवार दोपहर एक बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के कोक ओवन विभाग स्थित कंचिंग लोको क्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मी रघुनाथ गोरांई रेल ट्रैक पर दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दर्दनाक हादसे में उनके दोनों पैर कट गए, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद प्लांट प्रशासन ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल कर्मी को तत्काल प्लांट के मेडिकल सेंटर (OHS) भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद रघुनाथ गोरांई की स्थिति को नाजुक बताया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, घायल कर्मी के परिजनों को जैसे ही हादसे की खबर मिली, परिवार में कोहराम मच गया।
फिलहाल रघुनाथ गोरांई का इलाज बोकारो जनरल हॉस्पिटल में जारी है। प्लांट में कार्यरत अन्य कर्मियों में भी इस घटना को लेकर दहशत और चिंता का माहौल है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
#BokaroSteelPlant #SAILAccident #IndustrialAccident #BokaroNews #LabourSafety







