बोकारो। जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की आगामी बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार, डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विभागवार अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक ने दिशा की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति जानी और सभी संबंधित विभागों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित दिशा बैठक में न केवल वर्तमान में क्रियाशील योजनाओं की समीक्षा होगी, बल्कि भावी परियोजनाओं पर भी गंभीर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस दिशा में सभी विभागों को दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, झारखंड राज्य पुल निर्माण निगम की योजनाएं, लघु एवं वृहद सिंचाई योजनाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, मत्स्य संपदा, वन एवं पर्यावरण विभाग जैसी प्रमुख विकास योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। निदेशक ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि लंबित अनुपालन प्रतिवेदन शीघ्र अद्यतन कर जिला प्रशासन को समर्पित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन योजनाओं में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है, उनके निराकरण हेतु त्वरित प्रयास किए जाएं। भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने की जरूरत बताई गई।
अंत में बैठक में एजेंडा अनुसार सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में जिला स्तरीय सभी प्रमुख विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।







